हाथरस, अप्रैल 19 -- -आरोपी ने दूसरी शादी करने के बाद दी पीड़िता को धमकी -पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा हसायन, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित युवती का आरोप है कि वह जनपद एटा के एक गांव की रहने वाली है। उसके पिता ने उसकी शादी पिछले साल अप्रैल माह में हसायन क्षेत्र एक गांव के युवक से तय की थी। शादी तय हो जाने के बाद आए दिन युवती की फोन पर होने वाले पति से बात होने लगी। पीड़िता का आरोप है कि 19 मई 2024 को युवक ने उसे अपने घर बुला लिया। घर पर ही मांग में सिंदूर से भरकर पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसके स...