हाथरस, जुलाई 13 -- हसायन, संवाददाता। गांव भैंकुरी के छात्र का शव शनिवार को एटा जनपद के अवागढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव गदेसरा कौंडरी के निकट नहर में मिला। शाम को शव आते ही काेहराम मच गया। गांव भैकुरी निवासी विजय ठाकुर का 13 वर्षीय इकलौता पुत्र कान्हा ठाकुर शुक्रवार शाम करीब पांच बजे अपने गांव के ही दो दोस्तों के साथ जरेरा नहर में स्थापित नगला वीर सहाय नगला मधुकर टक्कर पर स्नान करने के लिए गया था। नहर में पानी के तेज बहाव के दौरान कान्हा बहता हुआ चला गया। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों ने घटना की जानकारी जरेरा पुलिस व कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने छात्र की खोजबीन करने के लिए क्षेत्र के गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन की। मगर छात्र का कोई अता पता नहीं चला। छात्र का शव शनिवाार की सुबह एटा जनपद की अवागढ कोतवाली क्षेत्र के गदेसरा कौंडरी...