रुद्रपुर, अक्टूबर 8 -- किच्छा। बंडिया भट्टा नमक फैक्ट्री के निकट आपदा में हसली नदी के टूटे हुए पुल का शीघ्र निर्माण कराया जाएगा। बुधवार को विधायक बेहड़ ने बताया कि टूटे पुल के टू लेन नवनिर्माण कार्य के प्रथम चरण 60 मीटर के लिए 8.58 लाख रुपये लागत की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति लोक निर्माण विभाग को प्राप्त हो गई है। बेहड़ ने कहा कि वह लगातार आपदा में टूटे इस पुल व पुरानी गल्ला मंडी में गौला नदी के पुल निर्माण को लेकर पत्राचार कर रहे थे। बेहड़ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...