औरंगाबाद, मई 28 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा प्रखंड में 26 से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष शिविर संपन्न हुआ। प्रखंड के 70 स्थानों पर आयोजित शिविरों में 25 सौ आयुष्मान कार्ड बनाए गए। बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि हसपुरा, हैबसपुर, कमालपुर, परनपुरा, मौआरी, सलेमपुर, जलपुरा, टाल और अहियापुर जैसे क्षेत्रों में शिविर लगाए गए। सरकार के निर्देश पर 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान व वंदना कार्ड भी बनाए गए। प्रखंड का लक्ष्य 73620 लोगों को कार्ड प्रदान करना है। शिविरों की निगरानी प्रखंड और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने की। बीडीओ ने सभी को अधिक से अधिक लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...