औरंगाबाद, नवम्बर 28 -- हसपुरा प्रखंड के डिंडिर गांव में प्रखंड का स्टेडियम निर्माण गुरुवार को शुरू हो गया। खेल स्टेडियम का सपना देख रहे खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के बीच का खुशी का माहौल है। स्टेडियम में 25 से 30 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। इसके निर्माण के लिए पैक्स अध्यक्ष संजीत शर्मा खेल मंत्रालय विभाग से पांच वर्ष से प्रयासरत थे। उन्होंने बताया कि गैलरी की उंचाई 10 फीट तक रहेगी। स्टेडियम 310 फीट चौड़ा और 370 फीट लंबा है। घेराबंदी के बाद दोनों तरफ से सड़क रहेगी। बिहार सरकार का खेल विभाग से किसी तरह का प्रखंड स्तरीय खेल इसी स्टेडियम में आयोजित होगा। स्टेडियम का निर्माण होने से प्रतिभाओं का निखार के साथ उनके प्रतिभा का भी विकास होगा। उन्होंने जानकारी दी कि प्रखंड में युवा खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। खेल स्टेडियम न...