औरंगाबाद, फरवरी 2 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा थाना के रघुनाथपुर गांव की एक 22 वर्षीय विवाहिता रिंती कुमारी की हत्या कर शव जला देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शनिवार बीती रात की है। इस मामले में अरवल थाना क्षेत्र के वशिलपुर निवासी विवाहिता के पिता प्रसिद्ध पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कराई है और मृतका के पति सुबालाल पासवान, ससुर सुरेश पासवान, चाचा भोला पासवान समेत छह लोगों को आरोपी करार दिया है। उन्होंने दहेज के लिए पुत्री के साथ मारपीट कर हत्या कर देने की बात कही है। थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि सुबालाल पासवान और भोला पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने शव को जला दिया है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...