औरंगाबाद, जून 13 -- हसपुरा पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर आठ कथित चोरों को पकड़कर शुक्रवार को अंतरजिला चोर गिरोह का उद्भेदन किया है। साथ में चुरा गए पांच मोबाइल फोन और चार बैट्री भी बरामद की है। दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए सभी चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार लोगों में हसपुरा के स्व. धनुक साव का बेटा योगेंद्र कुमार, अनिल साव का बेटा राजू कुमार, शिव प्रसाद चौधरी का बेटा पप्पू कुमार, सलेमपुर गांव के फेकन साह का बेटा बखोरा साह, बरेलीचक गांव के केशव प्रसाद का बेटा सुधीर कुमार, बाला बिगहा के नंद किशोर सिंह का बेटा पंकज कुमार, हरदयाल बिगहा के विनोद सिंह का बेटा रिशु कुमार और देवकुंड के रामदास राम का बेटा विशाल कुमार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसमें तीन लोग बखौरा साह, योगेंद्र ...