औरंगाबाद, जनवरी 14 -- हसपुरा प्रखंड के सलेमपुर गांव के स्कूल समीप बुधवार को दाउदनगर मकर संक्रांति उत्सव टीम ने डा. एसपी सुमन की अध्यक्षता में मकर संक्रांति महोत्सव मनाया। औरंगाबाद दानिश संगीत संस्थान निदेशक रवींद्र कुमार के निर्देशन व तबले पर संगत करते हुए भोजपुरी गायक कुंदन सिंह कोम्बो, रंगमंच निर्देशक ब्रजेश कुमार और रिटायर्ड कृषि पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद ने भोजपुरी और भक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान हसपुरा पूर्व उपप्रमुख अनिल आर्य ने मिट्टी का हांडी में बना भोजन को केले के पत्तों में सामुहिक भोजन कराते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजन से आपस में सद्भाव बना रहता है। रिटायर्ड बैंक प्रबंधक शिव शंकर सिंह, पूर्व वार्ड आयुक्त राधारमण पुरी, रंगकर्मी ओमप्रकाश, गणेश प्रसाद गुप्ता, राजेन्द्र चौधरी, अरूण कुमार श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, संज...