औरंगाबाद, अगस्त 7 -- हसपुरा में गुरुवार की शाम जमकर बारिश होने से इलाके का मौसम तो सुहाना हो गया। किसानों के चेहरे खिल गए, लेकिन हसपुरा और पचरुखिया बाजार के दुकानदार मायूस हो गए। बुधवार की रात से ही हवा चल रही थी। सुबह 4 बजे भी बारिश शुरू हुई और करीब एक घंटे बारिश हुई। उसके बाद पूरे दिन मौसम साफ रहा। मौसम अनूकुल रहने से रक्षाबंधन का त्योहार को लेकर बाजार में राखी और मिठाइयां की दुकान सज गई थी। राखी और मिठाई की बिक्री के समय ही बारिश शुरू हो गई, जिससे दुकानदार मायूस हो गए। दुकानदारों ने बताया कि त्योहार में अब एक दिन का समय बचा हुआ है। अगर इसी तरह का मौसम रहा तो बिक्री नहीं हो सकेगी और पूंजी फंस जाएगी। बारिश से खरीदारी करने आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि गर्मी के बीच हुई बारिश से मौसम खुशगवार हो गया और लोगों को राहत मिली। ब...