औरंगाबाद, नवम्बर 20 -- हसपुरा प्रखंड के पीरु गांव में गुरुवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी की विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन अध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान विधानसभा चुनाव परिणामों तथा महागठबंधन प्रत्याशियों की हार के कारणों पर विचार-विमर्श किया गया। कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान खां ने कहा कि चुनाव में जमीनी स्तर की कमियों को दूर करने की कोशिश की जाएगी। चुनाव से जुड़े प्रत्येक बिंदु पर गहन विचार-विमर्श करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से विस्तृत राय ली गई। चर्चा के बाद एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के पास भेजा जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि बूथ स्तर पर आकलन किया जाएगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं की विशेष टीमें गठित की जाएं...