औरंगाबाद, जून 23 -- हसपुरा बस स्टैंड के पास पूर्व विधायक स्व. रामशरण यादव प्रतिमा कैंपस में चल रहे पेवर ब्लॉक कार्य का सोमवार को बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने निरीक्षण किया। ग्रामीणों की शिकायत थी कि कार्य ठीक ढंग से नहीं हो रहा। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने पाया कि कुछ स्थानों पर मिट्टी का कार्य अपूर्ण है। उन्होंने अभिकर्ता को आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। बीडीओ ने बताया कि शिकायतों के बाद कार्य की गुणवत्ता जांची गई और खामियों को दूर करने को कहा गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...