औरंगाबाद, जुलाई 23 -- हसपुरा प्रखंड के पीरु गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बुधवार को फॉर कैटेलाईजिंग चेंज के बैनर तले विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। प्रखंड समन्वयक ब्रजकिशोर मंडल ने कहा कि विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाए जाने का मकसद महज आबादी पर नियंत्रण पाना नहीं है। यह पखवाड़ा अपने साथ एक व्यापक लक्ष्य समेटे हुए है, जैसे कि युवाओं को उन आसान से उपायों के बारे में बताना जिनसे अवांछित गर्भधारण रोका जा सकता है। सुरक्षित यौन संबंध के बारे में लोगों को जानकारी देना, इसके साथ ही कम उम्र में होने वाली शादी के नुकसानों के बारे में गांव-गांव के लोगों को बताना, विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का एक अहम लक्ष्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकने की दिशा में जागरुकता पैदा करना भी है। सीएचओ नीतू कुमारी...