औरंगाबाद, सितम्बर 30 -- हसपुरा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गापूजा को लेकर भक्तों में उत्साह और उमंग देखने को मिली। मंगलवार को अष्टमी के दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। सिहाड़ी गांव के देवी स्थान में स्थापित मां दुर्गा के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं। वैदिक मंत्रोच्चार से गांव और शहर दोनों जगह भक्तिमय माहौल बन गया। पूजा पंडाल और मंदिरों में दुर्गा सप्तशती के पाठ से पूरे क्षेत्र में भक्तिमय गुंजायमान रहा। श्रद्धालु जगतजननी की जयकारे लगाते हुए माता की आराधना में जुटे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...