औरंगाबाद, जून 6 -- हसपुरा थाना क्षेत्र के कोइलवां गांव में देवी स्थान के समीप शुक्रवार को एक मकान की दीवार गिरने से 42 वर्षीय ट्रैक्टर चालक राजकरण पासवान की मौत हो गई। मृतक हसपुरा थाना के अहियापुर गांव का रहने वाला था। कोइलवां गांव में रामचंद्र विश्वकर्मा के घर में ट्रैक्टर से मिट्टी गिरा रहा था। घर का गेट पार करने में ट्रैक्टर गेट में टक्करा गया जिससे मकान की दीवार चालक पर ही गिर गई। इससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम ने दलबल के साथ पहुंच कर घटना की जानकारी ली। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। चालक राजकरण पासवान की मौत खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन कोइलवां गांव के घटनास्थल पर पहुंचे। दहाड़ मारकर पत्नी और बेटा-बेटी रोने लगे। मृतक के दो पुत्र और दो पुत्री है। एक पुत्र मानस...