औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- हसपुरा-पचरुखिया मार्ग पर ईटवां गांव के पास शुक्रवार की रात ट्रैक्टर और टेम्पो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में टेम्पो पर सवार एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान खुदवा गांव निवासी 55 वर्षीय डोमन दास के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने तुरंत उसे हसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, डोमन हसपुरा बाजार से मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...