औरंगाबाद, फरवरी 2 -- हसपुरा बाजार में सरस्वती पूजा की खरीदारी करने पहुंचे लोग और नरसन गांव से मां शारदे की मूर्ति ले जाने में रविवार को लोगों को जाम से जूझना पड़ा। सरस्वती पूजा को लेकर खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जाम लग जाने के कारण हसपुरा में खरीदारी करने आए लोगों को काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ी। रेफरल अस्पताल मोड़ से हसपुरा दुर्गा मंदिर और पटेल चौक तक ऐसी स्थिति हो गई कि हर मिनट पर जाम लग रहा था। पर्व के अवसर पर सड़क के किनारे सैंकड़ों छिटपुट खुदरा दुकानें खुलने और सड़क के किनारे गाड़ियों की पार्किंग कर देने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गई। सरस्वती पूजा में हर वर्ष नरसन गांव के मूर्तिकार से हसपुरा के साथ-साथ आस पास के इलाके व सीमावर्ती गांवों में मां सरस्वती की सैंकड़ों मूर्तियां हसपुरा बाजार से होकर वाहन से ले जाते है। इस दौरान उन्ह...