औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- गोह विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की घोषणा के बाद हसपुरा और पचरुखिया बाजार के चौक-चौराहों पर राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ने अभी अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। इसके बावजूद समर्थकों में उत्सुकता बनी हुई है। संभावित उम्मीदवारों को लेकर अटकलें जारी हैं। सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप ग्रुप पर राजनीतिक चर्चाएं दिन भर जारी रहती हैं। समर्थक हर पल नए अपडेट का इंतजार करते हैं। फेसबुक और यूट्यूब पर कई फर्जी खबरें भी वायरल हो रही हैं, जिन पर चाय दुकानों में खूब बहस हो रही है। कुछ समर्थक संभावित टिकट के इंतजार में पटना में डेरा डाले हुए हैं। वहीं, जन सुराज पार्टी से एक संभावित उम्मीदवार ने टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। राजनीतिक हलकों में अब यह चर्चा है कि आखिर मुकाबला ...