औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- रोड नहीं तो वोट नही। जी हां विधानसभा चुनाव में चुनाव बहिष्कार का बैनर हसपुरा प्रखंड के अमझर शरीफ गांव के मुख्य सड़क पर शुक्रवार को दर्जनों स्थानों पर लगाए गए। हसपुरा क्षेत्र के युवाओं द्वारा 14 सितंबर को बड़ी खेल मैदान में इसके लिए आंदोलन शुरू होना है। हसपुरा से अमझर शरीफ होते हुए देवकुंड के त्रिशंकर रोड पिछले एक दशक से भी अधिक दिनों से जर्जर अवस्था में है। दस वर्षों से इस रोड में चलना मुश्किल है। हसपुरा से त्रिसंकट मोड़ तक सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गया। लोग सांसद और विधायक से कहते-कहते थक चुके। केवल आश्वासन मिलता रहा कि अब टेंडर हो गया है। काम शुरू होने वाला है। परन्तु दस सालों में सड़क पर कोई काम नही शुरू हो सका। पूरे बिहार में सड़क चकाचक हो गया। देवकुंड रोड को जनप्रतिनिधियों ने जान-बूझकर उपेक्षित रखा है। जिससे युवाओं म...