औरंगाबाद, अगस्त 30 -- हसपुरा प्रखंड के पीरु पंचायत के डिहुरी गांव में शुक्रवार की रात अचानक आग लगने से साहेब साव का एक मवेशी झुलसकर मर गया। घटना में घर का सामान भी जलकर नष्ट हो गया। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जय प्रकाश कुमार ने बताया कि रात में परिवार के सभी सदस्य सोए हुए थे। इसी दौरान मवेशी घर से धुआं उठने लगा। शोरगुल होने पर परिजन जागे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक एक मवेशी गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन और हसपुरा सीओ को दी गई है। पीड़ित परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...