औरंगाबाद, नवम्बर 11 -- गोह विधानसभा क्षेत्र के हसपुरा प्रखंड इलाके में 130 मतदान केंद्रों पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ। बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने दलबल के साथ सभी बूथों का निरीक्षण किया। हसपुरा हाई स्कूल पर बूथ संख्या 54 पर 25 मिनट और हसपुरा कन्या मध्य विद्यालय पिंक पोलिंग स्टेशन बूथ संख्या 51 और 52 पर 20 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ। हाई स्कूल बूथ संख्या 53, 54, 55 और बहादुर बिगहा स्कूल के बूथ पर समय से पहले ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी। हसपुरा में बीएलओ संतोष कुमार खत्री, गया प्रसाद बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को पर्ची मिलाकर उन्हें मतदान केंद्र की जानकारी दी। बूथ संख्या 54 पर 11 बजे तक 30 फीसदी मतदान हो चुका था। उसके बाद वोटरों की गति धीमी पड़ गई। कैथी बनकट गांव के बूथ संख्या 126 पर पूर्व मु...