औरंगाबाद, अगस्त 19 -- हसपुरा प्रखंड मुख्यालय के सभा कक्ष में मंगलवार को प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रमुख श्रीनिवास कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। गत बैठक की संपुष्टि की गई। संचालन करते हुई बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे दर्जनों योजनाओं की जानकारी देते हुए पंचायत प्रतिनिधियों के कार्य और दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला। पीरु पंचायत समिति प्रतिमा देवी ने देवकुंड जाने वाली रोड मे पीरु दुर्गा मंदिर मोड़ से दुर्गा मंदिर स्थान तक नाली की जर्जर स्थिति और जानवरों में फैल रही बीमारी से जुड़े मामले को आवाज उठाया। उन्होंने कहा कि नाली की स्थिति बेहद खराब हो गई है। सड़क पर गंदे पानी का जमाव होने से आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। नालियों से उठ रहे दुर्गंध लोगों का जीना मुहाल हो गया है। पूर्व प्रमुख विजय कुमार यादव ने...