औरंगाबाद, अगस्त 9 -- सावन पूर्णिमा के दिन हसपुरा रेफरल अस्पताल रोड स्थित पुरानी देवी मंदिरों में प्रत्येक वर्ष की तरह विशेष श्रृंगार समारोह का आयोजन किया। इस दौरान पूजा संपन्न के बाद हसपुरा, नरसन, चांदी, आदर्श नगर, कनाप रोड समेत सभी मुहल्ले से श्रद्धालु प्रसाद के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। देवी मंदिर पूजा कमेटी में राहुल खत्री, विवेक कुमार गुप्ता, सोमारु साव, संतोष कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने देवी मंदिर की साफ-सफाई कर मंदिर को फूलों से आकर्षक तरीके से सजाया और विशेष पूजा-अर्चना की गई। मुहल्ले की महिलाओं ने भजन-कीर्तन और देवी गीत प्रस्तुत की। इधर दक्षिण मुहल्ला शिव मंदिर को झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए भीड़ देखी गई। सावन पूर्णिमा पर देवी मंदिर में श्रृंगार समारोह का महत्व है। इस दिन भक्त देवी को प्रसन्न करने के...