औरंगाबाद, सितम्बर 13 -- हसपुरा प्रखंड के कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क का हाल खराब है। इसको लेकर लोगों ने विरोध की तैयारी की है। अमझर शरीफ, बिरहारा, पुरहारा, महावल बिगहा, पांचु बिगहा, हैदरगंज, सैदपुर, हसपुरा बस स्टैंड, समते दर्जनों गांव और ऑटो, विंगर, बस जैसे वाहनों पर बैनर लगाए गए। इन गांवों के युवाओं ने एकजुट होकर रविवार को हसपुरा बड़ी खेल मैदान में इसके लिए आंदोलन शुरू करेंगे। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हसपुरा से अमझर शरीफ होते हुए देवकुंड के त्रिसंकट मोड़ तक सड़क पिछले एक दशक से भी अधिक वर्षों से जर्जर अवस्था में है। 10 वर्षों से इस रोड में चलना मुश्किल हो गया है। बरसात के मौसम में वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। हसपुरा से त्रिसंकट मोड़ तक सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गई है। एंबुलेंस हिचकोले खाते जाती है तो मरीज का हालत और भी खराब ...