औरंगाबाद, जून 1 -- हसपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र पर बिहार सरकार की मुख्यमंत्री दिव्यांग सशक्तिकरण योजना के तहत प्रखंड के 11 दिव्यांग जनों के बीच बैट्री चलित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। प्रबंधक नवीन कुमार और सवेरा दिव्यांग फाउंडेशन के अध्यक्ष सागर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि यह योजना दिव्यांग जनों को बेहतर गतिशीलता प्रदान करने और उनके जीवन स्तर को सुधारने में मदद करती है। उन्हें आवागमन में सुविधा हो और वे आत्मनिर्भर बन सकें। दिव्यांगों को बैट्री चलित ट्राइसाइकिल मिलने से उन्हें चलने-फिरने में आसानी होती है। इससे वे अपने दैनिक कार्यों को बिना किसी परेशानी से कर सकते हैं। चिंता सिन्हा, वीरेंद्र सिंह, चंदेव यादव, चितरंजन कुमार, रणवीर कुमार, गुलशन आरा, कामाख्या कुमार, रोशन कुमार, चंचल कुमारी को ट्राई साइकिल...