औरंगाबाद, दिसम्बर 31 -- हसपुरा थाना परिसर में बुधवार को एसपी अम्बरीष राहुल ने जनता दरबार लगाकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। साथ में कई आवश्यक सुझाव और जरूरी निर्देश दिए। जनता दरबार में आए कुल 26 आवेदनों में अधिकांश जमीन विवाद से संबंधित थे। जेवर व्यवसायियों ने बाजार में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। बहादुर बिगहा से उषा देवी ने जमीन विवाद में हुई मारपीट में आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। हसपुरा से ओम प्रकाश, उछाल बिगहा से मनीष कुमार, मुंजहर से रामजी शर्मा, धमनी से बंदना कुमारी समेत दर्जनों लोगों ने जमीन विवाद से जुड़े मामले को एसपी के समक्ष आवेदन देकर बताया। पीरु के रामाश्रय सिंह की जमीन विवाद में धान की फसल काट ली गई थी जिसकी शिकायत की गई। खुटहन गांव की शांति देवी की एक बेटी सूची कुमारी है जिस वजह से गोतिया के द्वारा जमीन देने से मना करने ...