औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- हसपुरा प्रखंड के चांदी गांव के व्यवसायी रवींद्र सिंह यादव के बेटे अमित कुमार ने आईएमए से प्रशिक्षण पूरा कर आर्मी में लेफ्टिनेंट पद प्राप्त किया। उनकी इस सफलता ने गांव के साथ-साथ पूरे इलाके को गौरवान्वित किया है। लेफ्टिनेंट बनने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। शुक्रवार को गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा अमित कुमार का स्वागत किया गया। उनके आवास पर परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 10 दिसंबर को अमित अपनी ट्रेनिंग पूरी कर आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गए। जानकारी के अनुसार इस समारोह में मां सुनीता देवी व पिता रवींद्र सिंह यादव को देहरादून बुलाया गया और उन्हें मेडल से सम्मानित किया गया। पासिंग आउट परेड के बाद अमित के माता-पिता ने उनके कंधे पर लेफ्टिनेंट का स्टार लगाया। यह क्षण परिवार ही नहीं बल्कि सभी के...