औरंगाबाद, अगस्त 19 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। भारतीय जनता पार्टी हसपुरा मंडल दक्षिणी के सात पंचायतों में सोमवार को बूथ अध्यक्षों की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इनमें मलहारा, अहियापुर, सोनहथु, टाल, जैतपुर, कोइलवां और धुसरी पंचायत शामिल रहे। बैठकों में बूथ अध्यक्षों ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा बोधगया में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई। मलहारा में ज्योति नारायण सिंह, जैतपुर में सतीश पटेल, अहियापुर में वीरेंद्र विश्वकर्मा, सोनहथु में दूधेश्वर कुशवाहा, कोइलवां में दिलीप शर्मा, धुसरी में संतोष शर्मा और टाल में विनोद शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठकों में जिला महामंत्री अमन कुशवाहा, मंडल उपाध्यक्ष चितरंजन सिंह, मंत्री मुकेश शर्मा, नी...