औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- हसपुरा बाजार और पचरुखिया बाजार की दो दुकानों में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये नगद समेत समान की चोरी कर ली। पचरुखिया बाजार में पंजाब नेशनल बैंक के नीचे जय इंटरनेट वर्ड ऑनलाइन और जय हार्डवेयर दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने काउंटर से 12 हजार नगद रुपए और सीसीटीवी का हार्ड डिस्क चोरी कर लिया। दुकानदार जयराज पटेल कोइलवां गांव के रहने वाले हैं। रात में ही सूचना मिली तो देखा कि दुकान की शटर का ताला टूटा है और काउंटर से नगद राशि गायब है। सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी नहीं है। इसकी सूचना थाने में दी गई। रात में यहां से गुजर रहे दो छात्रों को आहट सुनाई दी तो उन्होंने यहां सुरक्षा में तैनात निजी चौकीदार को इसकी जानकारी दी। पहरेदारी करते हुए निजी चौकीदार भी गुजर रहा था। दोनों छात्रों ने बत...