औरंगाबाद, अगस्त 19 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किशोर न्याय बोर्ड, औरंगाबाद के प्रधान दंडाधिकारी सह एसीजेएम सुशील प्रसाद सिंह ने सोमवार को कुटुंबा थानाध्यक्ष और हसपुरा थानाध्यक्षा को शो कॉज किया है। अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि जेजेबी वाद-538/25 में सुनवाई करते हुए कुटुंबा थानाध्यक्षा को शो कॉज किया है। इस वाद में विधि विरूद्ध बालक 29 मई 2023 से अनुपस्थित है। कोर्ट के द्वारा 3 अप्रैल 2025 व 20 मई 2025 को नोटिस भेजा गया था। कुटुंबा थानाध्यक्ष और बाल कल्याण पुलिस अधिकारी को फोन से सूचना दी गई थी फिर भी जमानत पर रहे विधि विरूद्ध बालक को उपस्थित न कराना बोर्ड ने कर्तव्यहीनता माना। 30 अगस्त को शो कॉज के साथ सदेह उपस्थित होने का आदेश दिया है। जेजेबी -89/25 में 3 अप्रैल 2024 से विधि विरूद्ध किशोर अनुपस्थित है। हसपुरा थाना को 21 ...