संतकबीरनगर, जुलाई 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। सेमरियवां ब्लॉक के सिसवा दाखिली स्थित मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत में अंजुमन रजा कमेटी की ओर से 10 दिवसीय शहीद-ए-आज़म कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। कॉन्फ्रेंस में उलेमाओं ने नबी सहाब व हसन-हुसैन की मोहब्बत पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ो लोग शामिल हुए। शहीद-ए-आजम कॉन्फ्रेंस की शुरुआत कारी मुशताक अहमद के कुरान पाक की तिलावत के बाद हुई। कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मुफ्ती अलाउद्दीन मिसबाही ने कहा इस्लाम धर्म में मोहर्रम का महीना काफी महत्वपूर्ण महीना है। इस माह में कई घटनाएं हुई। मगर कर्बला के मैदान में हुई घटना लोग भूल नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा आज भी मोहर्रम का चांद दिखते ही सब को गमगीन कर दे रही हैं। उन्होंने कहा यजीद व यजीदियत से हम सब गम व गु...