फरीदाबाद, फरवरी 18 -- नूंह। शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ की बदहाल स्थिति को लेकर कांग्रेस 20 फरवरी को विरोध प्रदर्शन करेगी। नूंह विधायक आफताब अहमद की अगुवाई में यह प्रदर्शन होगा, जिसमें जिले के अन्य कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता भी शामिल रहेंगे। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज आसपास के जिलों के लिए जीवनरेखा है, लेकिन डॉक्टरों और स्टाफ की भारी कमी के कारण मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा। दवाइयों और जरूरी मशीनों की हालत भी खराब है, जिससे मरीजों को अन्य अस्पतालों में रेफर करना पड़ता है। जिला कांग्रेस संयोजक महताब अहमद ने बताया कि यह धरना भाजपा सरकार को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है। अगर इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ, तो कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा तक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। कांग्रेस नेताओं ने पहले भी इस म...