समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- बिथान। अलौली विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर खेल मैदान में मंगलवार को दोनों हसनपुर एवं अलौली विधानसभा के एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिरकत की। सभा में उन्होंने एनडीए एवं जदयू के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राजकुमार राय के पक्ष में जनता से भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए हैं। हर घर नल का जल, हर घर बिजली, सात निश्चय योजना जैसी योजनाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। सीएम ने कहा कि बिहार के विकास को और गति देने के लिए जनता को एनडीए ग...