पटना, जून 27 -- पार्टी और परिवार से निकाले गए पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा है कि मेरे अंदर ठेठ लालूजी वाली आवाज है। वही अंदाज है। इसलिए लोग मुझे टारगेट करते हैं। एक टीवी चैनल से बातचीत में तेजप्रताप ने कहा कि लोग जानते हैं कि दूसरा लालू यही है। लेकिन हम किसी से डरते नहीं हैं। हम सीधे जमीन से जुड़े मुद्दों पर बोलते हैं, जैसा पिता लालू यादव करते थे। कहा कि तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने पर मुझे कोई आपत्ति नहीं, लेकिन असली रणनीतिकार वह खुद होंगे। तेजप्रताप ने स्पष्ट कहा कि उन्हें साजिशन टारगेट किया गया। राजद में ऐसे कई लोग हैं जो पार्टी को नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन निशाना सिर्फ उन्हीं पर साधा गया। तेजप्रताप ने यह भी साफ किया कि वे हसनपुर से ही चुनाव लड़ेंगे। पहले वे महुआ सीट पर दावा कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...