अमरोहा, फरवरी 14 -- नगर सीएचसी में गुरुवार को एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने के लिए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी देर तक लाइन में लगने के बाद इंजेक्शन लग सका। तहसील क्षेत्र में कुत्तों एवं बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है। कुत्ते-बंदर लगातार हमला कर लोगों को घायल कर रहे हैं। बुधवार को रविदास जयंती पर अवकाश होने के चलते अस्पताल की ओपीडी बंद रही। गुरुवार सुबह ओपीडी खुली तो काफी संख्या में एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने के लिए तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से मरीज सीएचसी पहुंच गए। कक्ष नंबर 30 के सामने पीड़ितों की लाइन लग गई। चिकित्साधीक्षक डा.ध्रुवेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक 150 लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगी है। गौरतलब है कि कुत्ते व बंदर पकड़ने की मांग लंबे अर्से से की जाती रही है। लेकिन, आरोप के मुताबिक कोई सुनवाई नहीं हो रही। ...