समस्तीपुर, अगस्त 7 -- समस्तीपुर। शहर के पटेल मैदान में बुधवार को नीति आयोग भारत सरकार के निदेश पर संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह सह आकांक्षा हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जुलाई से सितंबर 2024 में आयोजित संपूर्णता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने व उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों व फ्रंट लाइन वर्करों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम रोशन कुशवाहा, डीडीसी शैलजा पांडेय, जिला योजना पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी निशांत कुमार पटेल आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वहीं जिला के दो आकांक्षी प्रखंड हसनपुर व खानपुर ने संपूर्णता अभियान कार्यक्रम में नीति आयोग द्वारा निर्धारित छह संकेतकों में से पांच संकेतकों में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की। इस पर डीएम ने हसनपुर व खानपुर के बीडीओ को सिल्वर मेडल, प्रशस्ति पत्र, संबंधित...