समस्तीपुर, अगस्त 20 -- हसनपुर। विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत मृत, अनुपस्थित व स्थानांतरित 30,392 मतदाताओं का मतदाता सूची से नाम हटा दिया गया। इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 3,13,090 था। एक अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन में मतदाताओं की संख्या अब 2,82,698 है। नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिये फॉर्म 06 के साथ घोषणा पत्र एनेक्सचर डी व वांछित दस्तावेज संकलित करने को कहा गया। बीएलओ को वैसी महिलाओं के दस्तावेज संकलन में कठिनाई हो रही है जो कि उस गांव की पुत्रवधु है व उन्हें अपने मायके से अपने माता पिता से संबंधित दस्तावेज भी देना है। इसके अलावा अशिक्षित वर्ग के ऐसे मतदाता जिनका लिंकेज वर्ष 2003 की मतदाता सूची से नहीं है। वैसे मतदाता भी अपने निवास प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र के अलावा अन्य मान्य ग्यारह दस्तावेजों म...