समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- बिथान। हसनपुर विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। मतदान के बाद से ही जदयू उम्मीदवार राजकुमार राय और राजद उम्मीदवार माला पुष्पम के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं। गांव से लेकर बाजार तक, चौक-चौराहों और चाय की दुकानों पर चुनावी नतीजों को लेकर बहस जारी है। हालांकि चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे, लेकिन उत्साह और उम्मीदों का माहौल अभी से चरम पर है। इस बीच जनसुराज पार्टी की उम्मीदवार इंदु गुप्ता भी मैदान में डटी हुई हैं और उनके समर्थक भी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं। स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार हसनपुर में मुकाबला राजद और जदयू के बीच बेहद रोमांचक रहने वाला है। जनता ने विकास, बेरोजगारी और स्थानीय मुद्दों को ध्यान मे...