शामली, जुलाई 7 -- अथक प्रयास के बाद करोड़ों खर्च राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण पूरा होने के बाद दो साल पहले चालू भी कर दिया गया, लेकिन दो साल से कॉलेज में स्टाफ की तैनाती नहीं हुई। वैकल्पिक व्यवस्था कर एक शिक्षक जिविनि स्तर से ही तैनात किया गया है। इस कारण गत वर्ष स्कूल में एक ही छात्र का दाखिला हुआ। इस साल 50 बच्चों के दाखिला ले भी लिया, लेकिन शिक्षक न होने के कारण छह सात बच्चे ही स्कूल आ रहे है। मुशिकल से चार पांच बच्चे ही आ रहे है। स्कूल में शिक्षक के अलावा लैब, फर्नीचर आदि की भी सुविधा नहीं है। कालेज परिसर मे घास उगी हुई है तो कही गंदगी के ढेर लगे हुई है। बच् हसनपुर लुहारी गांव में वर्ष 2018 में तत्कालीन गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने राजकीय इंटर कॉलेज का शिलान्यास किया। कॉलेज निर्माण के लिए करीब चार करोड़ रुपये का बजट भी स्वीकृत कराया गया।...