शामली, सितम्बर 22 -- हसनपुर लुहारी। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के पास हसनपुर लुहारी में पुलिस मुठभेड़ में टयूबवेल चोरी के मामले में वांछित एक बदमाश पुलिस की गोली से घयल हो गया।पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक साथी फरार बताया गया है। गत दिनों से क्षेत्र में टयूबवेलों चोरी आदि की घटनाएं घटित हो रही है। शाम करीब सात बजे पुलिस को सूचना मिली की हसनपुर लुहारी के जंगलों में दो संदिग्ध देखा गया है। इस पर थानाभवन पुलिस टीम जांच पड़ताल के लिए दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के पास हसनपुर लुहारी में पहुंची। पुलिस के मुताबिक पुलिस ने जैसे की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई तो एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा साथी फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश बाबर पुत...