शामली, मई 6 -- गांव हसनपुर लुहारी बाईपास में गुरुद्वारा साहिब गुरु नानक दरबार में श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल सहारनपुर की ओर से 14 वां विशाल निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दो सौ लोगों की आखों की जांच की गई। हसनपुर लुहारी मे सोमवार को ग्रामीणों की आँखों की जाँच की गई जिसमें काला मोतिया, रेटिना, नासूर की जाँच व अन्य रोगो की जाँच की गई।डाक्टर करमजीत ने बताया कि काला मोतिया और रेटिना के ज़्यादा मरीज़ पाए गए जिनको साथ के साथ ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल ले कर जाने की सुविधा एम्बुलेंस के द्वारा की गयी। जहाँ पर उनका ऑपरेशन के साथ-साथ आना जाना, रहना, खाना सब फ्री रहेगा, ऑपरेशन के बाद 15 दिन की दवाईयाँ भी फ्री में दी गई। डाक्टर अंकित कुमार ने बताया कि कैम्प पर सुबह से लोगों की भीड़ लगी रही जिसमें लगभग दो सौ से ज़्यादा मरीजों की जांच की गयी। मो...