शामली, जुलाई 24 -- गांव हसनपुर लुहारी मे हुई बुधवार सुबह बारिश के पानी से कुछ ही देर में बस स्टैंड तालाब मे तबदिल नजर आया । जहाँ जलाभिषेक करने के लिए मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालुओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, बारिश का पानी दुकानों में जाने से दुकानदारों का हजारों रुपये का सामान बेकार हो गया। गांव हसनपुर लुहारी मे बुधवार को महा शिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालु बस स्टैंड से होते हुए शिव मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंच रहे थे। जिसके बाद बुधवार सुबह नौ बजे बारिश आनी शुरू हो गई। कुछ ही देर में बारिश का पानी बस स्टैंड पर भर गया। जहां देखते ही देखते बस स्टैंड तालाब नजर आने लगा जिसके बाद वहा से श्रध्दालुओं को निकलना मुश्किल हो गया। बारिश का पानी दुकानों के अंदर तक जा पहुंचे दुकानों में पानी भरने से दुकानदारों का रखा सामान बेकार होने से हजा...