शामली, जून 27 -- गांव हसनपुर लुहारी मे लगे गंदगी के ढेर गंदगी से बंद हुए नाले से परेशान थे ग्रामीण। बारिश के दिनो जलभराव व गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने वीडियो वायरल की थी। जिसके बाद ग्रामीणों की समस्या को हिन्दुस्तान ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद गुरुवार को ग्राम पंचायत जागी ओर गांव की गलियों मे सफाई व्यवस्था करानी शुरू की। गांव हसनपुर लुहारी मे गांव की गलियो मे गंदगी के ढेर व गंदगी से अटे नालों से ग्रामीणों परेशान हो रहे थे। सफाई कराने की ग्राम पंचायत से कई बार मांग कर चुके थे। लेकिन कोई समाधान नही हो सका। जिसके बाद बारिश होने से घरो मे गंदा पानी पहुंच गया। परेशान होकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर गंदगी से निजात दिलाने की मांग की थी। जिसके बाद ग्रामीणों की गंदगी से निजात दिलाने मांग को हिन्दुस्तान ने प्रमुख...