फरीदाबाद, जून 17 -- पलवल। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव बामनीखेड़ा में हसनपुर रोड पर अतिक्रमण से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां आए दिन वाहन चालक जाम में फंस रहे हैं। दरअसल, गांव बामनीखेड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के साथ बसा हुआ है। यहां से हसनपुर के लिए लिंक रोड जा रहा है जो यूपी को भी जोडता है। जिसके चलते यह रोड बहुत व्यस्त रहता है। इसके अलावा पास के दर्जनभर से ज्यादा गांवों को जोडता है लोगों का आवागमन रहता है। लेकिन अतिक्रमण की वजह से इस रोड पर हमेशा जाम लगा रहता है। लोगों का आरोप है कि गांव में रेहडी पटरी और दुकानदारों ने पूरी सड़क को घेरा हुआ है। आधे से ज्यादा सड़क को दुकानदार और रेहडी वालों ने घेरकर अतिक्रमण किया हुआ है। इस अतिक्रमण के कारण ही जाम की स्थित बन जाती है। सुबह शाम को इस रोड पर ज्यादा जाम की स्थित बनती ...