समस्तीपुर, नवम्बर 16 -- हसनपुर। समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के जंक्शन स्टेशन पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यात्रियों एवं स्थानीय लोगों में मायूसी है। रेल मंत्रालय के नजर में कहने के लिए हसनपुर रोड स्टेशन जंक्शन स्टेशन है। लेकिन सुविधाएं नदारद है। हसनपुर रोड जंक्शन स्टेशन पर थ्रो गुज़रने वाली एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं है। कोई ट्रेन सप्ताह में दो दिन तो कोई एक दिन थ्रो जाती है। मुजफ्फरपुर से न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन का भी हसनपुर रोड स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है। 12523, 24 अप डाउन, आनन्द विहार, 19601, 02, न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर सिटी, 15705, 06, हमसफ़र, 12407, 08, न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर, 04653, 54 न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर क्लोन ट्रेनों का हसनपुर रोड जंक्शन स्टेशन पर ठहराव नहीं है। भौगौलिक दृष्टिकोण से हसनपुर चार जि...