अमरोहा, सितम्बर 23 -- अमरोहा । बिजली सुधार की कवायद के बीच बिजनेस प्लान 2025-26 के तहत हसनपुर क्षेत्र में अहरोला अहमद यार खां 33/11 बिजलीघर का 7.18 करोड़ रुपये से निर्माण किया जाएगा। इससे तहसील क्षेत्र की ग्रामीण आबादी को काफी राहत मिलेगी। ओवरलोड कम होने से गर्मी के सीजन में होने वाली ट्रिपिंग से निजात मिलने के साथ ही किसानों को भरपूर बिजली मिलेगी। अक्टूबर के अंत तक काम शुरू होने की उम्मीद है। बिजनेस प्लान 2025-26 के तहत विभाग हसनपुर क्षेत्र में अहरोला अहमद यार खां बिजलीघर का निर्माण कराने जा रहा है। इसके निर्माण पर 7.18 करोड़ रुपये खर्च होंगे। गौरतलब है कि हसनपुर तहसील के देहात क्षेत्र में फिलहाल 33/11 केवी बिजलीघर से दस एमवीए क्षमता के दो ट्रांसफार्मरों से आपूर्ति की जा रही है। इस वजह से इसकी क्षमतावृद्धि करना संभव नहीं है। इसके अलावा 3...