अमरोहा, अक्टूबर 31 -- खेत में चारा काटते समय युवक को सांप ने डस लिया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर उसे सीएचसी पहुंचे, जहां से एंटी स्नेक वेनम की पांच डोज देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी कई डोज देने के बाद भी हालत नाजुक बनी है। परिजनों के दावे के मुताबिक सांप दो साल से युवक के पीछे पड़ा है। हालांकि, चिकित्सक इसे महज इत्तेफाक मान रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारी खादर निवासी 32 वर्षीय दीपक पुत्र सत्यप्रकाश गुरुवार सुबह अपने खेत से पशुओं के लिए हरा चारा लेने गया था। वह हरा चारा काट रहा था कि इसी दौरान अचानक सांप ने उसके हाथ में डस लिया। दीपक का कहना है कि जिस सांप ने उसे डसा वह काले रंग का नाग था। दीपक दौड़ता हुआ घर पहुंचा और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। परिजन गंभीर हालत में युवक क...