अमरोहा, अप्रैल 21 -- निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर देर शाम ससुराल जा रहे युवक की बाइक को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग निकला। युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव पहाड़पुर बक्काल निवासी करन सिंह पुत्र तुलसी रविवार रात देर रात बाइक से ससुराल कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू आ रहा था। जैसे ही उसकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के गांव कनेटा के पास निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर पहुंची तो अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग निकला। हादसे में करीब 46 वर्षीय करन सिंह की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नगर स्थित सीएचसी में रखवाया। सूचना पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। क...