अमरोहा, जुलाई 1 -- आंधी से तिरछा अशोक का पेड़ मंगलवार सुबह करीब छह बजे अचानक टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई राहगीर चपेट में नहीं आया। बताया जा रहा हैकि तार टूटने के कारण करीब तीन घंटे तक मोहल्ले की बिजली भी गुल रही। कोतवाली के पास सड़क किनारे लगा यह पेड़ करीब 50 वर्ष पुराना था। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब एक माह पूर्व पेड़ आंधी में तिरछा हुआ था, तभी वन विभाग के अफसरों को सूचना दे दी गई थी, लेकिन पेड़ नहीं कटवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...