अमरोहा, अगस्त 12 -- श्रीराम सेवा समिति के संयोजन में मनाए जा रहे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के तहत सोमवार को श्रीबांके बिहारी लाल की प्रभात फेरी निकाली गई। विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। गौरतलब है कि आठ दिवसीय आयोजन के दौरान श्रीबांके बिहारी लाल प्रतिदिन एक भक्त के यहां विश्राम करते हैं। सोमवार को पहले दिन नगर के मोहल्ला राजपूत कॉलोनी में राहुल शर्मा के आवास से बांके बिहारी लाल की प्रभात फेरी शुरू हुई व नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई मोहल्ला कायस्थान स्थित शलभ रस्तोगी के आवास पर पहुंची। यहां बांके बिहारी लाल 24 घंटे विश्राम करेंगे। प्रभात फेरी में संगठन जिलाध्यक्ष पंकज भटनागर, रानू रस्तोगी, विजय पारछा, मुकुल अग्रवाल, दीपू सौरव गुप्ता, प्रशांत शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, मोहित सुशील अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, दामोदर शर्मा, पंकज अग्रव...