अमरोहा, नवम्बर 29 -- हसनपुर, संवाददाता। नगर के क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को टेस्ट मैच श्रंखला का शुभारंभ हुआ, जिसमें आठ से 15 वर्ष आयु वर्ग के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आंबेडकर विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह आर्य ने फीता काटकर उद्घाटन समारोह की शुरुआत की। आयोजन क्रिकेट कोच मयंक प्रताप ने कराया। बतौर मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह आर्य ने कहा कि खेल केवल एक मुकाबला नहीं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास सिखाने का सर्वोत्तम माध्यम है। सुशील भगत व ललित सिंह लकी ने भी खिलाड़ियों को प्रेरणा दी। कहा कि छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों से भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होते हैं, बस जरूरत है सही अवसर और निरंतर मेहनत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...